खेत में दाना चुग रही मुर्गी को मारा पत्थर, टांग टूटने पर केस दर्ज
महेश्वर-अकसर हमने किसी व्यक्ति का लड़ाई झगड़े या किसी अन्य मामले में केस दर्ज होते देखा है लेकिन महेश्वर थाना अंतर्गत पहला एक मामला अजीबोगरीब सामने आया है जिसमें खेत में दाना चुग रही मुर्गी को पत्थर मारने पर एफआईआर दर्ज हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति सुनील औसारी मुर्गी की टांग तोड़ने वाले के खिलाफ थाने पर पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर मुर्गी का मेडिकल करवाया। मुर्गी मालिक सुनील औसारी ग्राम कांकरिया निवासी मुर्गी को लेकर थाने पर पहुंचा। मुर्गी मालिक ने बताया कि मुकेश पिता जगन के खेत में मुर्गी दाना चुग रही थी इस दौरान मुकेश ने पत्थर मारकर मुर्गी की दाई टांग तोड़ दी। मुर्गी की उम्र करीब 6 माह है और कीमत 300 रुपये है। मुर्गी की टांग टूटने पर मुकेश और सुनील के बीच आपस मे गाली गलौज भी हुई। पशु चिकित्सालय विभाग के डॉक्टर लोकेंद्र सिंह चौहान ने मुर्गी का एमएलसी किया जिसमें दाई टांग में फ्रैक्चर होना बताया। जिसकी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। मुर्गी की टांग तोड़ने वाले मुकेश पिता जगन के ऊपर धारा 429 में केस दर्ज किया गया।
रिपोर्टर अमन वर्मा महेश्वर
लोकेशन महेश्वर