मालाड डी मार्ट को बीएमसी ने किया सील,लॉकडाउन तक रहेगा सील

एंकर:मालाड लिंक रोड पर स्थित डी मार्ट को बीएमसी ने आज सील कर दिया है,

सहायक आयुक्त मकरंद दगड़खैर ने की कार्यवाही

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि 50 की जगह 500 लोगों को अंदर छोड़ा जा रहा था, सोसल डिस्टेंसिंग नही था,

कोविद के नियमों का पालन नही किया जा रहा है, इसीलिए लिए बीएमसी ने आज डी मार्ट को अगले आदेश आने तक के लिए सील कर दिया है।

मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जायसवाल की रिपोर्ट

About The Author

By jansetu