मुंबई एनसीबी ने बीती रात कुर्ला इलाके में छापेमारी कर एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है,इस मामले में एनसीबी ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया।
एनसीबी ने इनके पास से 1/2 सोना,80 लाख नकद और 11 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया है।
इस ड्रग्स फैक्ट्री को 2 महिला चलाती थी और दोनो महिलाएं अलग अलग ग्रुप में करीब 25 बच्चों से काम करवाती थी.
दोनो महिला 25-26 पेडलर्स के साथ एक गिरोह चलती थी जहाँ कुर्ला से बांद्रा तक सक्रिय थे साथ ही यह महिलायें कम उम्र के बच्चों (14-15 साल) और महिलाओं को ड्रग्स देते थे बेचने के लिए।
हालांकि एनसीबी इन दोनो महिला की तलाश में जुट गई है.
मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जायसवाल की रिपोर्ट