मुंबई एनसीबी ने बीती रात कुर्ला इलाके में छापेमारी कर एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है,इस मामले में एनसीबी ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया।

एनसीबी ने इनके पास से 1/2 सोना,80 लाख नकद और 11 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया है।
इस ड्रग्स फैक्ट्री को 2 महिला चलाती थी और दोनो महिलाएं अलग अलग ग्रुप में करीब 25 बच्चों से काम करवाती थी.

दोनो महिला 25-26 पेडलर्स के साथ एक गिरोह चलती थी जहाँ कुर्ला से बांद्रा तक सक्रिय थे साथ ही यह महिलायें कम उम्र के बच्चों (14-15 साल) और महिलाओं को ड्रग्स देते थे बेचने के लिए।

हालांकि एनसीबी इन दोनो महिला की तलाश में जुट गई है.

मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जायसवाल की रिपोर्ट

About The Author

By jansetu