आदिवासी भील समाज सुधार संगठन की बैठक धानी में सम्पन्न हुई
आदिवासी भील समाज सुधार संगठन की बैठक धानी में की गई । बैठक का सम्बोधन प्रदेश अध्यक्ष श्री सीताराम जी मुकाती वर्त्तमान विधायक पाँचीलाल मेडा, व सरदारपुर के पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया ने किया। बैठक में नवीन कार्यकारिणी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए, जिसमे, सर्वसहमति से श्री वेलसिंह भूरिया को धार भील समाज जिलाध्यक्ष
श्री सुभाष मोहरे ग्राम कछवानीया को धरमपुरी तहसील अध्यक्ष
श्री अनवर बारिया को धरमपुरी भील समाज युवा अध्यक्ष
श्री मुकुट भाभर को धरमपुरी भील समाज न्याय परिषद अध्यक्ष श्री दुलेसिंह बुंदेला सरजापुर को धरमपुरी सचिव का प्रभार दिया। जिसमें की भील समाज ग्रामवासी नारायण भाटिया मनीष मोहरे करण काहेर बुधिया सर सुभाष धर्मेंद्र कम लिया सोहन अंसारी सुरेश चौहान कृष्णा बुंदेल एवं समस्त गांव वासियों पर चित्र है
धार धरमपुरी से विशेष संवाददाता सोनू मीणा की रिपोर्ट