केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का नक्सलियों के प्रति उमड़ा प्यार
सीरापीएफ के एक कार्यक्रम में सामिल हुऐ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नक्सलियों के प्रति उमड़ा प्यार उमड़ने का मामला सामने आया हैं। जो किसी के गले नही उतर रहा हैं मंत्री कुलस्ते ने अपने बयान में कहा कि मंडला शांत क्षेत्र हैं और बो भी इंसान है उनको भी दो टाइम का भोजन चाहिऐ सायद इस लिऐ बो लोग मंडला की तरफ आते आते है। केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का नक्सलियों के प्रति इस तरह का बयान देना किसी के गले नही उतर रहा हैं।
मंडला से राहुल सिसौदिया की रिपोर्ट