खरगोन

जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमती अनुग्रहा पी.,कलेक्टर जिला-खरगोन के आदेश एवं श्री मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में वृत महेश्वर के आबकारी दल द्वारा आज दिनांक 21/06/2021 को दौराने गश्त ग्राम नज़रपुर के पास नहर किनारे से आरोपी नरेंद्र पिता बल्लू पारदी निवासी ग्राम छोटी खरगोन के कब्जे से 63 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अवैध परिवहन करते हुए जब्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध वृत प्रभारी श्री मोहनलाल भायल, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी को आज दिनाँक को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय खरगोन में पेश कर जिला जेल खरगोन भेज गया।
जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल का बाजार मूल्य लगभग 53,300/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक श्री दिलीप मालवीया,आबकारी आरक्षक श्री यूनूस खान का सराहनीय योगदान रहा।

महेश्वर से अमन वर्मा की खास रिपोर्ट

About The Author

By jansetu