एसडीएम ने किया वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण

सोमवार को आयोजित महा वैक्सीन अभियान के दौरान तराना अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल ने माकडौन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर,बालक छात्रावास, हायर सकेन्ड्री स्कुल व प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र माकडौन का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौराना तहसीलदार सपना शर्मा, सीएमओ संजय चौधरी,डा.रजत पाटीदार,भाजपा महामंत्री अरूण गामी,संजय जैन आदी मौजूद थे।एसडीएम जायसवाल ने बताया है कि वैक्सीन अभियान को अच्छा रिस्पांस मिला है तराना अनुभाग मे जिले से मिले लक्ष्य के विरुद्ध 120 प्रतिशत टीके लगाये गये है।नागरिकों मे विषेश उत्साह देखा जा रहा है।

माकडौन से ललित परमार की रिपोर्ट

About The Author

By jansetu